ECIL ITI Trade Apprentice Online Form 2020 – Advt No 27/2020
पोस्ट का नाम- ECIL ITI Trade Apprentice Online Form 2020
पोस्ट की तारीख : 21-08-2020
पदों की कुल संख्या : 285
संक्षिप्त जानकारी : Electronics Corporation of India Limited (ECIL) ने रोजगार नोटिफेक्शन जारी किया है जिसमे ITI Trade Apprentice की मांग दर्शायी गयी है जो की कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होंगे | जो भी कैंडिडेट इस वेकेंसी के लिए इच्छुक है वो सबसे पहले वेकेंसी से जुड़े सभी मापदंडो के साथ साथ ऑफिसियल नोटिफिकेशन को भी जरूर पढ़ ले ताकि ऑनलाइन फॉर्म भरने से संबंधित डाक्यूमेंट्स और जानकारियों में कोई त्रुटि नहीं हो |
|
Important Dates |
फॉर्म अप्लाई करने की शुरूआती तिथि
|
24-08-2020 at 10:00 Hrs
|
फॉर्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि
|
19-09-2020 by 16:00 Hrs
|
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि
|
24 to 30-09-2020
|
Age Limit (आयु सीमा )
► Age Limit (आयु सीमा ) – 18 साल से कम ना हो (as on 11-10-2020)
► आयु में छूट नियमानुसार लागू है।
Qualification(योग्यता )
► उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास सर्टिफिकेट यानी NCVT सर्टिफिकेट प्राप्त होनी चाहिए|
Vacancy Details (वेकेंसी की जानकारी)
ITI Trade Apprentice
Name of the Trade |
Total Vacancies |
Electrician
Electronic Mechanic
Fitter
R&AC
MMV
Turner
Machinist (G)
MM Tool Maint
COPA
Diesel Mech
Plumber
SMW
Welder (G)
Painter |
81 Posts
81 Posts
80 Posts
07 Posts
03 Posts
09 Posts
05 Posts
04 Posts
10 Posts
05 Posts
03 Posts
03 Posts
16 Posts
07 Posts |
Intrested इच्छुक कैंडिडेट अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले
Important Links (जरूरी लिंक्स )
Detailed Information About Vacancy
|
ECIL क्या है ?
︎ इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, इलेक्ट्रॉनिक्स में एक मजबूत स्वदेशी आधार बनाने के लिए 11 अप्रैल, 1967 को हैदराबाद में ए. एस. राव द्वारा स्थापित परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत भारत सरकार का उपक्रम है।
ECIL ने किस पद के लिए और कितनी वेकेंसी के लिए आवेदन नोटिफिकेशन जारी किया है ?
︎ Electronics Corporation of India Limited (ECIL) ने रोजगार नोटिफेक्शन जारी किया है । जिसमे ITI Trade Apprentice की मांग दर्शायी गयी है जो की कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होंगे । जो भी कैंडिडेट इस वेकेंसी के लिए इच्छुक है। ECIL द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन में कुल 285 रिक्त पदों की संख्यां है । ECIL के रिक्त पदों से जुडी अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर देखे ।
ECIL द्वारा रिक्त पद के लिए किस शैक्षिक योग्यता की मांग की गयी है ?
︎ ECIL ने रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है जिसमे ECIL ने आवेदकों से उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास सर्टिफिकेट यानी NCVT सर्टिफिकेट प्राप्त होनी चाहिए । अगर आपको योग्यता से जुडी सम्पूर्ण जानकारी चाहिए तो इसके लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है ।
ECIL द्वारा निकाली गयी वेकेंसी की शुरुआत और अंतिम तारीख क्या है ?
︎ ECIL द्वारा जारी रिक्त पदों की भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है । जिसमे इच्छुक आवेदक को ऑनलाइन फॉर्म भरने की शुरूआती तारीख 24 अगस्त 2020 है और इस फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2020 है । अत्यधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देख सकते है ।
ECIL द्वारा जारी रिक्त पदों की वेकेंसी के लिए आयु सीमा क्या निर्धारित की गयी है ?
︎ इस वेकेंसी में आवेदकों की आयु 11-10-2020 से पहले 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए । उम्र से जुडी कोई छूट या अन्य जानकारी के लिए आप ECIL द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देख सकते है ।
ECIL द्वारा जारी टेक्निकल अफसर के पद के लिए वेकेंसी में जारी Trade के नाम के साथ वेकेंसीज बताएं ?
︎ ECIL द्वारा निकाली वेकेंसी में ITI Trade Apprentice के 285 पद के लिए Trade बताये है और उनमे पोस्ट्स की संख्या कुछ इस प्रकार है । Electrician , Electronic Mechanic , Fitter , R&AC , MMV , Turner , Machinist (G) , MM Tool Maint , COPA , Diesel Mech , Plumber , SMW , Welder (G) , Painter रिक्त पदों की मांग दर्शायी गयी है । कुछ अतिरिक्त जानकारियों के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है । |
Leave a Reply