19 October 2020 Current Affaires
देश और दुनिया की जानकारियों से जुड़ा 19 October 2020 Current Affaires In Hindi & English में शेयर कर रहे है जो निश्चित ही आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायता करेगा | आज के करंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक कपिला कलाम कार्यक्रम का शुभारम्भ, My Town My Pride कार्यक्रम की शुरुआत, शाई इव्रा शास्त्र रामानुजन पुरस्कार 2020 से सम्मानित इत्यादि है |
Q.1 हाल ही में किस राज्य सरकार ने मिशन शक्ति कार्यक्रम की शुरुआत की है ?
Which state government recently launched the Mission Shakti program ?
Ans- उत्तरप्रदेश / Uttar Pradesh
Q.2 ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट किसका है ?
According to the Global Passport Index , who has the most powerful passport in the world ?
Ans-New zealand / न्यूजीलैंड
Q.3 हाल ही में भारत ने कहाँ पर पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल रात्रि परीक्षण किया है ?
Recenlty , where did India successfully test the Prithvi-2 missile ?
Ans. ओडिशा / Odisha
Q.4 किस राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से निचे रहने वाले परिवारों को 10 रूपये में साड़ी देने की घोषणा की है ?
Which state government announced a saree for 10 rupees to families living below the poverty line ?
Ans. झारखण्ड / Jharkhand
Q.5 रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक V के परीक्षण के लिए भारत के किस कंपनी से समझौता हुआ है ?
Which Indian company signed an agreement to test Russia’s Covid-19 vaccine Sputnik V ?
Ans- डॉ रेड्डी / Dr. Reddy
Q.6 केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहाँ पर 16 NH परियोजनाओं का उद्घाटन किया है ?
Where did the Union Minister of Road Transport and Highways inaugurate 16 NH projects ?
Ans- आंध्र प्रदेश / Aandra Pradesh
Q.7 किस महारत्न कंपनी की निदेशक सीमा गुप्ता को गोल्डन स्टीवी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Which Maharatna company director Seema Gupta was honored with the Golden Stevie Award ?
Ans- PGCL
Q.8 किस राज्य के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत का कोविड-19 से निधन हो गया है ?
Which state’s Panchayati Raj Minister Kapil Dev Kamat died form Covid-19 ?
Ans- बिहार / Bihar
Q.9 किस राज्य सरकार ने अगले 3 वर्षो तक राष्ट्रिय रग्बी टीम को प्रायोजित करने की घोषणा की है ?
Which state government announced sponsoring the national rugby team for the next 3 years ?
Ans- ओडिशा / Odisha
Q.10 वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय कौन बनी ?
Who became the first Indian to win the Wildlife Photographer of year award ?
Ans- ऐश्वर्या श्रीधर / Aishwarya Sridhar
Note : इस पोस्ट में आने 19 October 2020 के जुड़े करंट अफ़ेयर्स से जुड़े हुए प्रश्नो और उत्तरों को जाना अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हर रोज नयी सरकारी जॉब्स से जुडी जानकारियों और करंट अफ़ेयर्स को पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प और टेलीग्राम ग्रुप में जरूर जुड़ें , धन्यवाद !!!
Some GK Information related to Current Affaires |
---|
![]() ![]()
|
Leave a Reply