18 October 2020 Current Affaires
देश और दुनिया की जानकारियों से जुड़ा 18 October 2020 Current Affaires In Hindi & English में शेयर कर रहे है जो निश्चित ही आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायता करेगा | आज के करंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक कपिला कलाम कार्यक्रम का शुभारम्भ, My Town My Pride कार्यक्रम की शुरुआत, शाई इव्रा शास्त्र रामानुजन पुरस्कार 2020 से सम्मानित इत्यादि है |
Q.1 हाल ही में कहाँ पर My Town My Pride कार्यक्रम की शुरुआत की है ?
WHere was the My Town Pride program recently launched ?
Ans- जम्मू कश्मीर / Jammu Kashmir
Q.2 भारत ने किस देश को INS सिंधुवीर पनडुब्बी दिया है ?
India has given INS Sindhuveer submarine to which country ?
Ans- म्यांमार / Myanmaar
Q.3 पंजाब सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओ के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है ?
What percentage of reserbation for women in government jobs was announced by Punjab government ?
> Ans. 33%
Q.4 हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने कपिला कलाम कार्यक्रम का शुभारम्भ किया है ?
Which Union Minister recently launched the Kapila Kalam program ?
Ans. रमेश पोखरियाल निशंक / Ramesh Pokhriyal Nishank
Q.5 हाल ही में यूनेस्को में भारत का अगला स्थाई प्रतिनिधि किसे नियुक्त किया गया ?
Recently who was appointed as the next permanent representative of India in UNESCO ?
Ans- विशाल वी शर्मा / Vishal V Sharma
Q.6 “द बैटल बेलांगिग” नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Who wrote the book “The Battle of Belonging ?
Ans- शशि थरूर / Shashi Tharoor
Q.7 GST मुआवजे की कमी को पूरा करने के लिए भारत सरकार ने कितने रूपये उधार लिए है ?
How many rupees did the Indian government borrow to meet the GST compensasation shortfall ?
Ans- 1.1 लाख करोड़ रूपये
Q.8 अंतराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ के अंतरिम अध्यक्ष कौन बनाये गए है ?
Who was made the interim president of the International Weightlifting Federation ?
Ans- माइकल ईरानी / Michael Irani
Q.9 हाल ही में किसे शास्त्र रामानुजन पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया ?
Recently who was awarded the Arms Ramanujan Award 2020 ? Ans- शाई इव्रा / Shai Evra
Q.10 अंतराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है ?
When is International Poverty Alleviation Day celebrated ? Ans- 17 October
Note : इस पोस्ट में आने 18 October 2020 के जुड़े करंट अफ़ेयर्स से जुड़े हुए प्रश्नो और उत्तरों को जाना अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हर रोज नयी सरकारी जॉब्स से जुडी जानकारियों और करंट अफ़ेयर्स को पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प और टेलीग्राम ग्रुप में जरूर जुड़ें , धन्यवाद !!!
Some GK Information related to Current Affaires |
---|
![]() ![]() “We have three basic objectives — public exertion in towns, invigorating grassroots dominant part leads framework, and organization transport at doorsteps. I have been pushing for on-spot objection redressal, second transport of organizations to the lion’s share, and on the ground quick execution of people driven exercises,” Mr. Sinha said at a public meeting in Srinagar.
|
Leave a Reply