17 October 2020 Current Affaires
देश और दुनिया की जानकारियों से जुड़ा 17 October 2020 Current Affaires In Hindi & English में शेयर कर रहे है जो निश्चित ही आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायता करेगा | आज के करंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक NTPC के महानिदेशक गुरदीप सिंह का कार्यकाल बढ़ा, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने STARS परियोजना को दी मंजूरी, राष्ट्रपति सोरोनबाई जेनेब्कोव ने अपने पद से दिया इस्तीफा इत्यादि है |
Q.1 विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता है ?
When is World Food Day celebrated ?
Ans- 16 October
Q.2 NTPC के महानिदेशक गुरदीप सिंह का कार्यकाल कितना बढ़ाया गया है ?
How long was the tenture of NTPC Director Genral Gurdeep Singh extended?
Ans- 5 वर्ष
Q.3 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस उद्देश्य से STARS परियोजना को मंजूरी दी है ?
For what purpose did the Union Cabinet approve the STARS project ?
Ans. शिक्षा और अध्यापन के लिए / For education and teaching
Q.4 इंटरनेशनल सोलर एलायंस का अध्यक्ष कौन बना है ?
Who became the President of International Solar Alliance ?
Ans. भारत और फ़्रांस / India And France
Q.5 भारत ने फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए को कितनी सहायता राशि दी है ?
How much aid did India give to UNRWA for Palestine refugees ?
Ans- $1 Million
Q.6 विश्व एथलेक्टिक्स हाफ मैराथन चैंपियनशिप डिग्रियां 2020 का अम्बेस्डर किसे चुना गया है ?
Who was elected the Ambassador of World Athlectics Half Marathon Championship Dignia 2020 ?
Ans- कॉन्स्टेंटिना डिता / Constantina Dita
Q.7 किस देश के राष्ट्रपति सोरोनबाई जेनेब्कोव ने अपने पद से इस्तीफा दिया ?
Which country’s President Soronbai Zainabkov resigned from his post ?
Ans- किर्गिस्तान / Kyrgyzstan
Q.8 हाल ही में पीरामल इंटरप्राइजेज के निदेशक कौन बनाये गए है ?
Recently who was made the director of Piramal Enterprises ?
Ans- कुणाल बहल / Kunal Bahal
Q.9 हाल ही में ऑस्कर जीतने वाले पहले भारतीय व्यक्ति का निधन हो गया है उनका क्या नाम था ?
Recently the first Indian person to win an Oscar passed away. What was his name ?
Ans- भानु अथैया / Bhanu Athaiya
Q.10 प्रसिद्ध मलयालम कवि अक्कित्तम अच्युतन नम्बूदरी का निधन हो गया इन्हे किस वर्ष ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला ?
The famous Malayalam poet Akkitam Achuthan Namboodri passed away in which year did he receive the Jnanpith Award ?
Ans- 2019
Note : इस पोस्ट में आने 17 October 2020 के जुड़े करंट अफ़ेयर्स से जुड़े हुए प्रश्नो और उत्तरों को जाना अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हर रोज नयी सरकारी जॉब्स से जुडी जानकारियों और करंट अफ़ेयर्स को पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प और टेलीग्राम ग्रुप में जरूर जुड़ें , धन्यवाद !!!
Some GK Information related to Current Affaires |
---|
![]()
|
Leave a Reply