15 October 2020 Current Affaires
देश और दुनिया की जानकारियों से जुड़ा 15 October 2020 Current Affaires In Hindi & English में शेयर कर रहे है जो निश्चित ही आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायता करेगा | आज के करंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक विश्व बैंक ने विकासशील देशों को कोविड-19 वैक्सीन खरीदने के लिए मंजूरी , प्रधानमंत्री मोदी ने “देह विचका करणी” आत्मकथा का किया विमोचन किया , एक्सिस बैंक ने किया ACE क्रेडिट कार्ड लॉन्च इत्यादि है |
Q.1 IMF ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारत की GDP ग्रोथ रेट का अनुमान कितना लगाया है ?
How much IMF estimated India’s GDP growth rate in the financial year 2020-21 ?
Ans- -10.3%
Q.2 विश्व बैंक ने विकासशील देशों को कोविड-19 वैक्सीन खरीदने के लिए कितने की मंजूरी दी है ?
The World Bank has approved how much for developing countries to buy Covid-19 vaccine ?
Ans- 12 बिलियन डॉलर / $ 12 Billion
Q.3 अंतराष्ट्रीय मानक दिवस कब मनाया जाता है ?
When is International Standard Day celebrated ?
Ans. 14 October
Q.4 हाल ही में FATF ने किस देश को Enhanced Follow Up लिस्ट में रखा है ?
Recently which country was put on the enhanced Follow Up list by FATF ?
Ans. पाकिस्तान / Pakistan
Q.5 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किसकी आत्मकथा “देह विचका करणी” का विमोचन किया ?
Recently Prime Minister Modi released whose autobiography “Deh Veichwa Karani” ?
Ans- बालासाहेब विखे पाटिल / Balasaheb Vikhe Patil
Q.6 भारतीय सेना ने किस राज्य की पुलिस के साथ मिलकर “सुरक्षा कवच” अभ्यास का आयोजन किया ?
The Indian Army organized a “Suraksha Kavach” exercise in association with the police of which state ?
Ans- महाराष्ट्र / Maharashtra
Q.7 विश्व आर्थिक मंच की वर्ष 2021 की बैठक कहाँ आयोजित की जायेगी ?
Where will the World Economic Forum’s 2021 meeting be held ?
Ans- लूसर्न बर्गन्स्टोक / Lucerne Bergenstock
Q.8 इंडोनेशिया में भारत का राजदूत किसे बनाया गया है ?
Who was made the ambassador of India to Indonesia ?
Ans- मनोज कुमार भारती / Manoj Kumar Bharti
Q.9 BharatPe ने अपने अभियान #TeamBharatPe के लिए कितने क्रिकेटर्स को ब्रांड अम्बेस्डर बनाया है ?
How many cricketers became brand ambassadors for BharatPe for their campaign #TeamBharatPe ?
Ans- 11
Q.10 हाल ही में एक्सिस बैंक ने किसके साथ मिलकर ACE क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है ?
Recently with which Axis Bank launched ACE Credit Card ?
Ans- Google Pay
Note : इस पोस्ट में आने 15 October 2020 के जुड़े करंट अफ़ेयर्स से जुड़े हुए प्रश्नो और उत्तरों को जाना अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हर रोज नयी सरकारी जॉब्स से जुडी जानकारियों और करंट अफ़ेयर्स को पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प और टेलीग्राम ग्रुप में जरूर जुड़ें , धन्यवाद !!!
Some GK Information related to Current Affaires |
---|
![]()
|
Leave a Reply